” Tryst with Destiny ” speech by Jawaharal Nehru
Dear friends, आज jazba पर हम आपके साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरु (Jawaharlal Nehru)द्वारा, August 14, 1947 की मध्यरात्रि को दी गयी famous speech “TRYST WITH DESTINY” HINDI में share कर रहे हैं. यह प्रसिद्द भाषण नेहरु जी ने India’s Constituent Assembly (precursor to Parliament) को संबोधित करते हुए दिया था.
” Tryst with Destiny ” speech by Jawaharal Nehru
|
कई
वर्षों पहले हमने नियति को मिलने का एक वचन दिया था , और अब समय आ गया है
की हम अपने वचन को निभाएं , पूरी तरह न सही , लेकिन बहुत हद्द तक. आज रात
बारह बजे , जब सारी दुनिया सो रही होगी , भारत जीवन और स्वतंत्रता की
नयी सुबह के साथ उठेगा. एक ऐसा क्षण
जो इतिहास में बहुत ही कम आता है , जब हम पुराने के छोड़ नए की तरफ जाते
हैं , जब एक युग का अंत होता है , और जब वर्षों से शोषित एक देश की आत्मा ,
अपनी बात कह सकती है.ये एक संयोग है की इस पवित्र मौके पर हम समर्पण के
साथ खुद को भारत और उसकी जनता की सेवा, और उससे भी बढ़कर सारी मानवता कि
सेवा करने के लिए प्रतिज्ञा ले रहे हैं.
इतिहास
के आरम्भ के साथ ही भारत ने अपनी अंतहीन खोज प्रारंभ की , और ना जाने
कितनी ही सदियाँ इसकी भव्य सफलताओं और असफलताओं से भरी हुई हैं. चाहे अच्छा
वक़्त हो या बुरा , भारत ने कभी इस खोज से अपनी दृष्टि नहीं हटाई और कभी
भी अपने उन आदर्शों को नहीं भूला जिसने इसे शक्ति दी.आज हम दुर्भाग्य के एक युग का अंत कर रहे हैं और भारत पुनः खुद को खोज पा रहा है.आज हम जिस उपलब्धि का उत्सव मन रहे हैं , वो महज एक कदम है, नए अवसरों के खुलने का , इससे भी बड़ी विजय और उपलब्धियां हमारी प्रतीक्षा कर रही हैं.क्या हममें इतनी शक्ति और बुद्धिमत्ता है कि हम इस अवसर को समझें और भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करें?
भविष्य में हमे विश्राम करना या चैन से नहीं बैठना है बल्कि निरंतर प्रयास करना है ताकि हम जो वचन बार-बार दोहराते रहे हैं और जिसे हम आज भी दोहराएंगे उसे पूरा कर सकें. भारत की सेवा का अर्थ है लाखों -करोड़ों पीड़ित लोगों की सेवा करना है. इसका मतलब है गरीबी और अज्ञानता को मिटाना , बिमारियों और अवसर की असमानता को मिटाना.हमारी पीढ़ी के सबसे महान व्यक्ति की यही महत्वाकांक्षा रही है कि हर एक आँख से आंसू मिट जाएँ. शायद ये हमारे लिए संभव न हो पर जब तक लोगों कि आँखों में आंसू हैं और वे पीड़ित हैं तब तक हमारा काम ख़त्म नहीं होगा.
और इसलिए हमें परिश्रम करना होगा , और कठिन परिश्रम करना होगा ताकि हम अपने सपनो को साकार कर सकें.वो
सपने भारत के लिए हैं, पर साथ ही वे पूरे विश्व के लिए भी हैं, आज कोई खुद
को बिलकुल अलग नहीं सोच सकता क्योंकि सभी राष्ट्र और लोग एक दुसरे से बड़ी
समीपता से जुड़े हुए हैं. शांति को अविभाज्य कहा गया है ,इसी तरह से
स्वतंत्रता भी अविभाज्य है, समृद्धि भी और विनाश भी , अब इस दुनिया को छोटे
-छोटे हिस्सों में नहीं बांटा जा सकता है. हमें स्वतंत्र भारत का महान
निर्माण करना हैं जहाँ उसके सारे बच्चे रह सकें.
आज नियत समय आ गया है , एक ऐसा दिन जिसे नियति ने तय किया था – और एक बार फिर वर्षों के संघर्ष के बाद , भारत जागृत और स्वतंत्र खड़ा है . कुछ हद्द तक अभी भी हमारा भूत हमसे चिपका हुआ है , और हम अक्सर जो वचन लेते रहे हैं उसे निभाने से पहले बहुत कुछ करना है. पर फिर भी निर्णायक बिंदु अतीत हो चुका है , और हमारे लिए एक नया इतिहास आरम्भ हो चुका है, एक ऐसा इतिहास जिसे हम गढ़ेंगे और जिसके बारे में और लोग लिखेंगे.
आज नियत समय आ गया है , एक ऐसा दिन जिसे नियति ने तय किया था – और एक बार फिर वर्षों के संघर्ष के बाद , भारत जागृत और स्वतंत्र खड़ा है . कुछ हद्द तक अभी भी हमारा भूत हमसे चिपका हुआ है , और हम अक्सर जो वचन लेते रहे हैं उसे निभाने से पहले बहुत कुछ करना है. पर फिर भी निर्णायक बिंदु अतीत हो चुका है , और हमारे लिए एक नया इतिहास आरम्भ हो चुका है, एक ऐसा इतिहास जिसे हम गढ़ेंगे और जिसके बारे में और लोग लिखेंगे.
ये
हमारे लिए एक सौभाग्य का क्षण है, एक नए तारे का उदय हुआ है, पूरब में
स्वतंत्रता का सितारा., एक नयी आशा का जन्म हुआ है , एक दूर्द्रिष्टिता
अस्तित्व में आई है. काश ये तारा कभी अस्त न हो और ये आशा कभी धूमिल न
हो.! हम सदा इस स्वतंत्रता में आनंदित रहे.
भविष्य
हमें बुला रहा है. हमें किधर जाना चाहिए और हमारे क्या प्रयास होने चाहिए,
जिससे हम आम आदमी,किसानो और कामगारों के लिए स्वतंत्रता और अवसर ला सकें
, हम गरीबी , अज्ञानता और बिमारियों से लड़ सकें , हम एक समृद्ध , लोकतान्त्रिक और प्रगतिशील देश का का निर्माण कर सकें , और हम ऐसी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संस्थाओं की स्थापना कर सकें जो हर एक आदमी-औरत के लिए जीवन की परिपूर्णता और न्याय सुनिश्चित कर सके?
हमे कठिन परिश्रम करना होगा . हम में से से कोई भी तब तक चैन से नहीं बैठ सकता है जब तक हम अपने वचन को पूरी तरह निभा नहीं देते, जब तक हम भारत के सभी लोगों उस गंतव्य तक नहीं पहुंचा देते जहाँ भाग्य उन्हें पहुँचाना चाहता है.हम सभी एक महान देश के नागरिक हैं , जो तीव्र विकास की कगार पे है , और हमें उस उच्च स्तर को पाना होगा . हम सभी चाहे जिस धर्म के हों , समानरूप से भारत माँ की संतान हैं , और हम सभी के बराबर अधिकार और दायित्व हैं.हम सांप्रदायिकता और संकीर्ण सोच को बढ़ावा नहीं दे सकते,क्योंकि कोई भी देश तब तक महान नहीं बन सकता जब तक उसके लोगों की सोच या कर्म संकीर्ण हैं.
विश्व के देशों और लोगों को शुभकामनाएं
भेजिए और उनके साथ मिलकर शांति, स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बढ़ावा देने की
प्रतिज्ञा लीजिये. और हम अपनी प्यारी मात्रभूमि ,प्राचीन, शाश्वत और
निरंतर नवीन भारत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और एकजुट होकर नए सिरे
से इसकी सेवा करते हैं . हमे कठिन परिश्रम करना होगा . हम में से से कोई भी तब तक चैन से नहीं बैठ सकता है जब तक हम अपने वचन को पूरी तरह निभा नहीं देते, जब तक हम भारत के सभी लोगों उस गंतव्य तक नहीं पहुंचा देते जहाँ भाग्य उन्हें पहुँचाना चाहता है.हम सभी एक महान देश के नागरिक हैं , जो तीव्र विकास की कगार पे है , और हमें उस उच्च स्तर को पाना होगा . हम सभी चाहे जिस धर्म के हों , समानरूप से भारत माँ की संतान हैं , और हम सभी के बराबर अधिकार और दायित्व हैं.हम सांप्रदायिकता और संकीर्ण सोच को बढ़ावा नहीं दे सकते,क्योंकि कोई भी देश तब तक महान नहीं बन सकता जब तक उसके लोगों की सोच या कर्म संकीर्ण हैं.
जय हिंद.
Jawaharlal Nehru
TOP 2500+ SMS, SHAYARI, JOKES COLLECTION | ALL CATEGORIES AT A SAME WEBSITE
ReplyDeleteEARN MONEY ONLINE, CONSUMER COMPLAINT NO.S , ARTICLES ABOUT TECHNOLOGY..
LATEST TOP BEST 25+ CHRISTMAS MESSAGES SMS N TEXT | MERRY CHRISTMAS WISHES 2015-2016
TOP 500+ BEST WHATSAPP STATUS N QUOTES
100+ TOP BEST GOOD MORNING SMS,SHAYARI N QUOTES FOR HIM N HER IN ENGLISH N HINDI
100+ TOP BEST ENGLISH/HINDI ATTITUDE WHATSAPP STATUS
BEST TOP LOVE STATUS FOR FACEBOOK/WHATSAPP
KUMAR VISHWAS TOP HIT NEW POEMS 2015
TOP 100 WHATSAPP AND FACEBOOK STATUS II NOVEMBER 2015
TOP HIT HINDI SHAYARI OF NOVEMBER 2015
MIRZA GHALIB BEST SHAYARI COLLECTION
BEST COLLECTION OF RAHIM DAS JI KE DOHE