how to call at zero balance
मोबाइल में जीरो बैलेंस होने पर भी कैसे करें मैसेज और कॉल:
देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मोबाइल यूजर्स के मामले में भारत नंबर 1 पर है। यहां करीब 96 करोड़ लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। एक से बढ़कर एक मोबाइल ऑफर्स, कई टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी और सस्ती कॉलिंग इसके अहम कारणों में से एक है। वहीं, इसका फायदा उठाते हुए यूजर्स भी अब 1 सिम की बजाए एक साथ 2-2 सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कई यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से काल को सस्ती करने के लिए हर दिन अलग-अलग सिम का इस्तेमाल करते हैं। इन सबके बीच कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कहीं इमरजेंसी कॉल करना हो तभी आपके मोबाइल से बैलेंस खत्म हो जाए। साथ ही मोबाइल को रिचार्ज करने की सुविधा भी आस-पास न हो। ऐसे समय में किसी भी मोबाइल यूजर को अपना फोन बेकार लगने लगेगा।
यूजर्स की ऐसी ही समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जीरो बैलेंस में कॉल या एसएमएस कर सकेंगे। और इमरजेंसी में खुद की मदद कर सकेंगे।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि बिना पैसे और फ्री टॉकटाइम या टैरिफ के मोबाइल से बात हो सके! तो जनाब यह सच है।
टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ यूजर्स सीधे तौर पर उठा सकते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए आपको अलग से कोई एप्लीकेशन या फिर कोई ट्रिक के भरोसे भी नहीं रहना होगा।
AIRTEL:
देश की नंबर 1 मोबाइल कंपनी एयरटेल के यूजर्स को जीरो बैलेंस में कॉल करने की खास सुविधा मिली हुई है। इसके लिए यूजर को अपने फोन में *141# डॉयल करना होगा। नंबर डॉयल करने के बाद मोबाइल स्क्रीन में 5 इमरजेंसी ऑप्शन दिखेंगे। इसमें से यूजर को कॉल मी बैक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप हर महीने 5 मैसेज इमरजेंसी के समय फ्री करने की सुविधा मिल जाएगी फिर चाहे आपके फोन में बैलेंस हो या न हो।
IDEA:
आईडिया यूजर्स को भी बिना बैलेंस के इमरजेंसी में कॉल करने की सुविधा मिली हुई है। यूजर्स को इसके लिए अपने मोबाइल फोन से 53567 डॉयल करना होगा। डॉयल करने के बाद स्टेप को फॉलो करने पर यूजर को उसके मोबाइल में 3 रुपये का क्रेडिट बैलेंस मिल जाएगा। इस बैलेंस को आईडिया अगले रिचार्ज के टाइम यूजर के बैलेंस से अपने आप काट लेगी।
RELIANCE:
रिलायंस भी अपने यूजर्स को जीरो बैलेंस में भी कॉल या एसएमएस की सुविधा दे रहा है। हालांकि, अभी यह सुविधा केवल मेरा नेटवर्क सर्विस में ही है। इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को ACT CC लिखकर 53739 पर एसएमएस भेजना होगा।
VODAFONE:
वोडाफोन में भी कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती सुविधा है। हालांकि, इसमें आपको जीरो बैलेंस होने पर सेम नेटवर्क वाले अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बैलेंस उधार लेना होगा। इसके लिए मोबाइल स्क्रिन पर *131* एमआरपी* अपने दोस्त का नंबर डालना होगा। दोस्त की ओर से कंफर्मेशन मिलने पर आपको कॉल या मैसेज करने के लिए बैलेंस मिल जाएगा। हालांकि, इस सर्विस के लिए आपको वोडाफोन को कुछ शुल्क देना होगा।
जीरो बैलेंस होने पर भी इमरजेंसी में कॉल या मैसेज की सुविधा बड़े काम की है। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाली इस सर्विस को फिलहाल अभी सभी मोबाइल कंपनियां नहीं दे रही हैं। लेकिन आने वाले समय में सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की ओर से ऐसी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
------------------------------ ---------------
FREE.... FREE.... FREE.... Hurry Up....
get lots of free recharge,
देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मोबाइल यूजर्स के मामले में भारत नंबर 1 पर है। यहां करीब 96 करोड़ लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। एक से बढ़कर एक मोबाइल ऑफर्स, कई टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी और सस्ती कॉलिंग इसके अहम कारणों में से एक है। वहीं, इसका फायदा उठाते हुए यूजर्स भी अब 1 सिम की बजाए एक साथ 2-2 सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कई यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से काल को सस्ती करने के लिए हर दिन अलग-अलग सिम का इस्तेमाल करते हैं। इन सबके बीच कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कहीं इमरजेंसी कॉल करना हो तभी आपके मोबाइल से बैलेंस खत्म हो जाए। साथ ही मोबाइल को रिचार्ज करने की सुविधा भी आस-पास न हो। ऐसे समय में किसी भी मोबाइल यूजर को अपना फोन बेकार लगने लगेगा।
यूजर्स की ऐसी ही समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जीरो बैलेंस में कॉल या एसएमएस कर सकेंगे। और इमरजेंसी में खुद की मदद कर सकेंगे।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि बिना पैसे और फ्री टॉकटाइम या टैरिफ के मोबाइल से बात हो सके! तो जनाब यह सच है।
टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ यूजर्स सीधे तौर पर उठा सकते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए आपको अलग से कोई एप्लीकेशन या फिर कोई ट्रिक के भरोसे भी नहीं रहना होगा।
AIRTEL:
देश की नंबर 1 मोबाइल कंपनी एयरटेल के यूजर्स को जीरो बैलेंस में कॉल करने की खास सुविधा मिली हुई है। इसके लिए यूजर को अपने फोन में *141# डॉयल करना होगा। नंबर डॉयल करने के बाद मोबाइल स्क्रीन में 5 इमरजेंसी ऑप्शन दिखेंगे। इसमें से यूजर को कॉल मी बैक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप हर महीने 5 मैसेज इमरजेंसी के समय फ्री करने की सुविधा मिल जाएगी फिर चाहे आपके फोन में बैलेंस हो या न हो।
IDEA:
आईडिया यूजर्स को भी बिना बैलेंस के इमरजेंसी में कॉल करने की सुविधा मिली हुई है। यूजर्स को इसके लिए अपने मोबाइल फोन से 53567 डॉयल करना होगा। डॉयल करने के बाद स्टेप को फॉलो करने पर यूजर को उसके मोबाइल में 3 रुपये का क्रेडिट बैलेंस मिल जाएगा। इस बैलेंस को आईडिया अगले रिचार्ज के टाइम यूजर के बैलेंस से अपने आप काट लेगी।
RELIANCE:
रिलायंस भी अपने यूजर्स को जीरो बैलेंस में भी कॉल या एसएमएस की सुविधा दे रहा है। हालांकि, अभी यह सुविधा केवल मेरा नेटवर्क सर्विस में ही है। इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को ACT CC लिखकर 53739 पर एसएमएस भेजना होगा।
VODAFONE:
वोडाफोन में भी कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती सुविधा है। हालांकि, इसमें आपको जीरो बैलेंस होने पर सेम नेटवर्क वाले अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बैलेंस उधार लेना होगा। इसके लिए मोबाइल स्क्रिन पर *131* एमआरपी* अपने दोस्त का नंबर डालना होगा। दोस्त की ओर से कंफर्मेशन मिलने पर आपको कॉल या मैसेज करने के लिए बैलेंस मिल जाएगा। हालांकि, इस सर्विस के लिए आपको वोडाफोन को कुछ शुल्क देना होगा।
जीरो बैलेंस होने पर भी इमरजेंसी में कॉल या मैसेज की सुविधा बड़े काम की है। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाली इस सर्विस को फिलहाल अभी सभी मोबाइल कंपनियां नहीं दे रही हैं। लेकिन आने वाले समय में सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की ओर से ऐसी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
------------------------------
FREE.... FREE.... FREE.... Hurry Up....
get lots of free recharge,
||||::NICE ARTICLE::PLEASE VISIT THESE LINKS TO GET THE BEST COLLECTION ::||||
ReplyDeleteTOP 2500+ SMS, SHAYARI, JOKES COLLECTION | ALL CATEGORIES AT A SAME WEBSITE
LATEST TOP BEST 25+ CHRISTMAS MESSAGES SMS N TEXT | MERRY CHRISTMAS WISHES 2015-2016
TOP 500+ BEST WHATSAPP STATUS N QUOTES
100+ TOP BEST GOOD MORNING SMS,SHAYARI N QUOTES FOR HIM N HER IN ENGLISH N HINDI
100+ TOP BEST ENGLISH/HINDI ATTITUDE WHATSAPP STATUS
BEST TOP LOVE STATUS FOR FACEBOOK/WHATSAPP
KUMAR VISHWAS TOP HIT NEW POEMS 2015
TOP 100 WHATSAPP AND FACEBOOK STATUS II NOVEMBER 2015
TOP HIT HINDI SHAYARI OF NOVEMBER 2015
MIRZA GHALIB BEST SHAYARI COLLECTION
BEST COLLECTION OF RAHIM DAS JI KE DOHE